उन्नाव गंगातट पर मिले 81 शवों की शिनाख्त नहीं

Uncategorized

ganga_deadलखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रश्नकाल में आज सरकार ने बताया कि उन्नाव जिले की गंगा में मिले 81 शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी।
कांग्रेस के अनुग्रह नारायण सिंह के सवाल पर विधानसभा में मुख्यमंत्री की ओर से बताया कि 13 जनवरी 2015 को उन्नाव के परियर घाट पर मिले 81 शवों व अस्थि कंकालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उनको चोरी छिपे प्रवाहित किया गया था। अभी तक किसी ने भी उनको जानने का दावा नहीं किया। इस के अलावा बेतवा नदी के किनारे 15 जनवरी 2015 को मिले छह शवों की पहचान भी नहीं हो सकी।

सभी शवों व अंगों की वीडियोग्राफी करायी जा चुकी है और समुचित ढंग से अंतिम संस्कार किया गया।