नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आशुतोष ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल पर योगेंद्र-प्रशांत और शांति भूषण की ओर से जबरदस्त दबाव बनाया गया कि वो संयोजक पद छोड़ दें।
उनपर कई आरोप लगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का जिक्र करते हुए आशुतोष ने कहा कि बैठक में केजरीवाल से बहुत सी कटु बातें कही गईं। केजरीवाल रो पड़े, लेकिन आशुतोष ने बयान देते हुए ये भी कहा कि उस वक्त शांति भूषण ने केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखकर उन्हें एक दिन में संयोजक पद छोड़ने की धमकी दी थी। यही नहीं ये भी लिखा था कि ऐसा न करने पर वो प्रेस कांफ्रेंस कर उन्हें नंगा कर देंगे ।
योगेंद्र यादव ने चिट्ठी लिखी जिसमें अरविंद पर हमला किया गया था। शांति भूषण जी ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि योगेंद्र को संयोजक बना दिया जाए। अरविंद केजरीवाल के रोने के बाद अपने परिवार से बात करके राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन प्रशांत और योगेंद्र ने तिलक लेन वाले उनके घर पर जाकर अरविंद से बात की। उसके बात अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में फ्री-हैंड दे दिया गया।