नरेंद्र मोदी तथा राहुल गांधी में कोई अंतर नहीं : अन्ना हजारे

Uncategorized

26_02_2015-26_up_01_sलखनऊ: लोकपाल बिल लाने के पक्षधर तथा समाजसेवी अन्ना हजारे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में कोई अंतर नजर नहीं आता है। बिजनौर में आज एक संगोष्ठी में शिरकत करने आए अन्ना हजारे में माना कि पीएम मोदी को उनसे एलर्जी है।

बिजनौर के जीवन विद्या प्रतिष्ठान गोविंदपुर खारी में वार्षिकोत्सव ‘मंथन’ के समापन पर आयोजित गोष्ठी में अन्ना हजारे ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश में बदलाव की शुरुआत युवा ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी में कोई अंतर नहीं है, दोनों सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी को मेरे नाम की एलर्जी है। अन्ना ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिन उम्मीदों से आई थी वे पूरी तरह धराशायी हो गई है। अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पा रही है। अन्ना ने कहा कि राहुल गांधी व नरेंद्र मोदी में कोई भी अंतर नहीं है, दोनों जनता के लिए नहीं सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी को मेरे नाम की एलर्जी हो गई है। अन्ना ने भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते हुए कहा किसान मालिक है। उसकी मर्जी के बिना उसकी भूमि को कोई नहीं ले सकता। केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है। अन्ना ने कहा कि युवाओं पर ही देश निर्माण की जिम्मेदारी है।

गोष्ठी में उनके साथ मंच पर मौजूद चिंतक गोविंदाचार्य ने कहा कि विदेशी ताकतें हमारे देश को खोखला कर रही हैं। उन्होंने विदेशी का बहिष्कार कर स्वदेशी पर अपनाने का बल दिया।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-12116946.html#sthash.7KLjp0Tx.dpuf