आरक्षण में दलाली को लेकर फर्रुखाबाद स्टेशन पर हंगामा

Uncategorized

RELVE ARCHANफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में रेलवे आरक्षण केंद्र पर बुधवार को सुबह दलाली को लेकर हंगामा हो गया। व्यापारियों ने डीसीआई के खिलाफ तहरीर दी है|

रेलवे स्टेशन पर सुबह कुछ व्यापारी आरक्षण केंद्र पर टिकट बुक कराने पहुंचे। बुकिंग ना हो पाने से व्यापारियों का विवाद से हो गया| दलाली की बात सामने आने पर व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

जब व्यापारियों ने शिकायत डीसीआई से की तो उनकी नही सूनी गयी| जिसके बाद व्यापारियों का डीसीआई से विवाद हो गया। समझा जाता है कि डीसीआई ने व्यापारियों से अभद्रता की। आक्रोशित व्यापारियों ने इसके बाद व्यापारियों ने जीआरपी थाने में डीसीआइ के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जीआरपी थानाध्यक्ष मिथुन दीक्षित ने बताया की तहरीर के आधार पर जाँच करायी जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी |