लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोज दर्जनों की संख्या में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामलों ने प्रदेश भर में दहशत पैदा कर दी है। इसके चलते बीते 24 घंटों में 4की मौत हो गई।बरेली पहले एक महिला की मौत हो चुकी है। बीमारी से निपटने की तमाम तैयारियों के दावों के बावजूद मरीजों की संख्याओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। अकेले लखनऊ में 51 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। लखनऊ में एक महिला और पुरुष इसकी चपेट में आकर मौत के मुंह में चले गए।उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू के २५० मरीजों की पहचान की गई है। मरने वालों में लखनऊ में दो और मेरठ-बरेली में एक- एक व्यक्ति शामिल हैं।
पश्चिमी यूपी के बरेली में तैनात एक एसडीएम और उत्तराखंड में चीफ इंजीनियर को स्वाइन फ्लू का नमूना लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी की गई सूची में 51 लोगों में जांच के दौरान स्वाइन फ्लू (एच1एन1) की पुष्टि की गई है। राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 195 हो गई है। वहीं लोकबंधु राजनारायण अस्पताल से स्वाइन फ्लू की आशंका को लेकर केजीएमयू रेफर की गई बंगला बाजार निवासी प्रगति सिन्हा (30) की सुबह मौत हो गई है। बरेली के तहसील मीरगंज एसडीएम कुंवर पंकज का भी स्वाइन फ्लू का नमूना जांच के लिए लिया गया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में जल निगम विभाग में तैनात चीफ इंजीनियर ओपी सिंह ने भी जिला अस्पताल बरेली में जांच करवाई। अलीगढ़ में स्वाइन फ्लू के शक में चार लोग जेएन मेडिकल कालेज इलाज के लिए पहुंचे।
मेरठ के शास्त्रीनगर के युवक की स्वाइन फ्लू से मौत, कई और अस्पतालों में भर्ती। के. ब्लाक निवासी संजय शर्मा को स्वाइन फ्लू होने पर आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन भर्ती रहने के बाद रविवार को उनकी मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य को भी स्वाइन फ्लू की स्थिति में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।