फर्रुखाबाद : अपर जिला सत्र न्यायाधीश डकैती भैरवलाल ने कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बगिया मंगूलाल निवासी सपा नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव, उनके पुत्र अमित यादव, गांव पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी तस्लीम, सलीम, अलीहसन व 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ कायमगंज कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं।घटना की शिकायत करने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी पीड़ित रामभरोसे ने न्यायालय में दायर की गई याचिका में कहा कि आरोपियों से उनकी रंजिश चल रही है। आरोपियों के खिलाफ उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसी के चलते 23 नवंबर 2014 को सपा नेता अपने साथियों के साथ असलहे लेकर उनके घर घुस आये तथा मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज कर घर से भाग जाने को कहा। परिजनों के सीने में असलहे रखकर घरेलू सामान, नकदी, जेवर आदि लूट लिया। इसके बाद बुलडोजर से मकान को ध्वस्त करा दिया। मलबा ट्रालियों में भरकर अपने साथ ले गये।