दरोगा व सिपाही से अभद्रता पर कालेज में पीएसी तैनात

Uncategorized

jbahar lalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के जवाहर लाल इंटर कालेज जरारी में कुछ लोग दरोगा से भीड़ गये| जिस विवाद शुरू हो गया| माहौल को समझते हुए कालेज के बाहर पीएसी तैनात कर दी गयी| इसके साथ ही थाने की चीता मोबाइल भी परीक्षा केंद्र में तैनात की गयी है|

कालेज में हाई स्कूल की परीक्षा चल रही थी|गांव का ही एक व्यक्ति परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहा था। तभी मौके पर तैनात दरोगा सीएल दिवाकर ने उसे रोक। दरोगा का विरोध देखते ही वह अभद्रता पर उतारू हो गया| युवक ने रोकने पर सिपाही से भी अभद्रता कर दी| दरोगा ने फोन से जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार व सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे को दी| ,जब दोनों अधिकारी पंहुचे तो युवक वहां से खिसक गया।प्रबंधक अशोक कुमार ने सीओ को बताया कि उनके विद्यालय की छात्राओं, आरपी इंटर कालेज, स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज, अमर जनता इंटर कालेज नौगवां एवं एबी इंटर कालेज जरारी के बच्चों का परीक्षा केंद्र है। एबी इंटर कालेज सपा विधायक का विद्यालय है। उनके गांव के लोग गड़बड़ी कर रहे हैं। क्षेत्राधिकारी ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

परीक्षा केंद्र पर दोपहर बाद द्वितीय पाली में शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में पीएसी पहुंच गई। पीएसी जवान विद्यालय की सुरक्षा में मुस्तैद रहे। क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाहक थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार को जरारी परीक्षा केंद्र पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये। पीएसी जवानों को विद्यालय की परिधि के 200 मीटर दूरी में किसी के भी आने पर लठियाने के निर्देश दिये गये। इससे पहले दो वर्ष पूर्व भी इसी विधालय में परीक्षा के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ था|

सीओ कालूराम दोहरे ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर विवाद की घटना को देखते हुये केंद्र पर डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात कर दी गई है।