उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा, 5 की मौत

Uncategorized

swine-flu1लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ा है। बीते 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अलीगढ़ मुस्लिम युनविर्सिटी के वीमेंस कालेज में बीमारी की आहट को देखते 25 तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। लखनऊ में बाराबंकी के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कानपुर में एक महिला ने दम तोड़ दिया। नोएडा के एक वृद्ध की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुलंदशहर के ठेकेदार की कल गाजियाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। आगरा में स्वाइन फ्लू से मथुरा निवासी मुकेश विहारी की मौत हो गई। कई संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं।

बाराबंकी के ढकौली गांव का आशीष कुमार यादव एक माह से बीमार था। दो दिन पूर्व हालत बिगडऩे पर उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। सोमवार देर रात आशीष की मौत हो गई। उधर, बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रवींद्र कुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू से मौत हुई या नहीं जांच के बाद ही कहा जा सकता है। उन्नाव जिले के शुक्लागंज निवासी मीनू कई दिनों से बुखार के साथ खांसी आ रही थी। स्वाइन फ्लू का संदेह होने पर डॉक्टरों ने नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा। पुष्टि होने पर मीनू को कानपुर हैलट अस्पताल मौत हो गई। सोनभद्र के अनपरा निवासी बैजनाथ ठाकुर को भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नोएडा के दादरी कस्बे के ब्रह्मपुरी निवासी एक वृद्ध की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनका करीब एक सप्ताह से उपचार चल रहा था। दादरी के ब्रह्मपुरी निवासी मधुसूदन शर्मा को खांसी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन ने गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया था। दो दिन उपचार के बावजूद उनकी हालत सुधरने के बजाए और बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। सोमवार को उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। बुलंदशहर जिले के खुर्जा के महाराणा प्रताप नगर के ठेकेदार जितेंद्र राघव (60) की मंगलवार को स्वाइन फ्लू ने जान ले ली। सात दिन पहले उन्हें बुखार हुआ और बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल से गाजियाबाद के पुष्पांजलि अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उधर, सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (ट्रिपलआइटी) के गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा स्वाइन फ्लू की गिरफ्त में आ गई है। एसजीपीजीआइ, लखनऊ जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर संस्थान में हड़कंप मचा है। यहां से बीटेक कर रही तृतीय वर्ष की छात्रा अंशिता सिंह मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं।