नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा सस्ती बिजली के वादे पर दिए गए पीएम के बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है। गौरतलब है कि रविवार को पीएम ने कहा था कि चुनाव के वक्त हर पार्टियां सस्ती बिजली का वादा करती हैं। लेकिन वो ये नहीं देखती कि राज्य में बिजली है भी या नहीं।
पीएम के इस बयान के बाद आप की ओर से भी बयान आया था जिसमें कहा गया कि बिजली देश की होती है किसी राज्य की नहीं। आप नेता आशुतोष ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई कमेंट नहीं करना चाहता। मैं उनसे आग्रह करना चाहता हूं कि सस्ती और अफोर्डेबल बिजली तैयार करने में हमारी मदद करें ताकि दिल्ली के लोगों को भला हो सके।
वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम पंजाब में अकाली और बीजेपी द्वारा किसानों को फ्री बिजली देने के वादे पर क्या कहेंगे। वहीं बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा है कि हमारे देश में सीमित बिजली है ऐसे में कोई भला कैसे किसी को फ्री में बिजली दे सकता है। पीएम ने सिर्फ सच्चाई बताई है।