ताज के साए में होगा अखिलेश-डिंपल का वैलेंटाइन डे

Uncategorized

akhilesfलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वैलेंटाइन डे पर अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल में थोड़ा वक्त गुजारेंगे। अखिलेश यादव आज आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित की गई एक प्रतियोगिता ‘मेरा आगरा’ के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही ताज के साए में डिंपल यादव संग फोटो शूट कराएंगे। इसके साथ ही वह होटल ताज खेमा में लगाई गई ‘लवर्स बेंच’ का उद्घाटन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ताज नेचर वॉक में ‘मेरा आगरा’ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण से पहले पत्नी डिंपल यादव के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल में फोटो शूट भी कराएंगे।

इससे पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगरा आगमन पर अखिलेश तथा डिंपल का 27 जनवरी को उनकी अगवानी करने का कार्यक्रम तय था। बराक ओबामा का आगरा दौरा रद होने के कारण अखिलेश व डिंपल आगरा नहीं आए। बीते माह 15 जनवरी को डिंपल यादव के जन्मदिन पर भी इनके आगरा आने का कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन यह कार्यक्रम बाद में रद हो गया।

आगरा दौरे पर अखिलेश यादव प्रदेश में ‘रेस्पांसिबल टूरिज्म’ को बढ़ावा देने को कराए जा रहे कार्यक्रम ‘मेरा आगरा’ में कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। ताज नेचर वॉक में स्टेज बनाया गया है। यहां एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक यहां रेत से काला ताज बनाने में अपनी टीम के साथ जुटे हैं।

सख्त हुआ सुरक्षा घेरा

ताज नेचर वॉक और ताज खेमा पर कल सुबह से ही सुरक्षा घेरे को सख्त कर दिया गया। ताज नेचर वॉक में किसी को जाने नहीं दिया गया। पुलिस ने ताज पूर्वी गेट से लेकर नगला पैमा तक कॉम्बिंग की। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

अफसरों ने डाला डेरा

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पर्यटन विभाग के अफसरों ने ताजनगरी में डेरा डाल दिया है। उप निदेशक पर्यटन अविनाशचंद्र मिश्र और पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. शशांक विक्रम ने ताज नेचर वॉक और ताज खेमा का निरीक्षण किया। आज के कार्यक्रम में महानिदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन अमृत अभिजात, निदेशक पर्यटन अभिलाष शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

बदला ताज खेमा का नजारा

पर्यटकों को तरसते होटल ताज खेमा का नजारा भी मुख्यमंत्री के दौरे के चलते बदल गया है। मुख्यमंत्री के लिए सुइट नं. नौ व दस बुक किए गए हैं। होटल में रंगबिरंगे फूलों के गमले लगा दिए गए हैं।