फर्रुखाबाद: राशन वितरण में गड़बड़ी के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने विकास खंड नवाबगंज के ग्राम खलवारा के कोटेदार मुकेश चंद्र के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना मेरापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहसील दिवस में ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा दो माह में एक बार राशन व केरोसिन वितरित करने की शिकायत की गयी थी।
राशन वितरण में घटतौली व अधिक मूल्य वसूले जाने के भी आरोप लगाये गये थे। जिलाधिकारी ने मामले की जांच डीएसओ को सौंपी थी। थानाध्यक्ष मेरापुर सालिगराम वर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना कर कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार की एक अन्य शिकायत पर खाद्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सदर सुनील वर्मा ने विकास खंड बढ़पुर के ग्राम घारमपुर के कोटेदार विनोद कुमार का कोटा अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया है।