पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त की पुण्य तिथि पर मशाल जुलुस में उमड़ा हुजूम

Uncategorized

bjp mejarफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री स्व:ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 18 वी पुण्य तिथि पर पूर्व की भांति इस बार भी शहर के मुख्य मार्ग पर मशाल जुलुस निकाला गया| जिसमे पूर्व मंत्री की पुरानी यादो को ताजा किया गया| जिसमे आयोजित मशाल जुलुस में भीड़ उमड़ी|

रेलवे रोड स्थित पण्डाबाग मंदिर के बाहर भाजपा नेता एकत्रित हुए| इसके साथ ही पूर्व मंत्री के पुत्र सदर विधान सभा प्रभारी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में मशाल जुलुस नारे बजी करता हुआ चौक से लोहाई रोड पर समाप्त हुआ| मेजर सुनील दत्त ने कहा की युवाओ के और फर्रुखाबाद की जनता के लोकप्रिय नेता थे| उन्होंने फर्रुखाबाद की जनता को अपने परिवार की तरह ही माना| उनके प्यार को जनपद के लोग हमेशा याद करेंगे|

जुलुस में भाष्कर भास्कर दत्त द्विवेदी, जिलामहामंत्री विमल कटियार, रामवीर शुक्ला, संजू गुप्ता, रानू दीक्षित, राघव दत्त मिश्रा, दिलीप भरद्वाज, अंकित तिवारी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजित महाजन, नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी, रुपेश गुप्ता, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे|