आज से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस, आटो रिक्शा में लगेंगे जीपीएस

Uncategorized

imagesलखनऊ:लखनऊ और कानपुर आरटीओ दफ्तर में आज से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनने लगेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में चलने वाले आटो रिक्शा में मीटर और जीपीएस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) लगाए जाएंगे। यात्रियों की सविधा और सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन आयुक्त के. रवींद्र नायक ने अधिकारियों को यह व्यवस्था लागू कराने के निर्देश दिए हैं। परिवहन आयुक्त ने बताया कि आटो रिक्शा में मीटर नहीं होने से किराए को लेकर हमेशा विवाद रहता है। इसके लिए सभी आटो रिक्शा में मीटर लगाने के लिए संभागीय अधिकारियों तथा उप परिवहन आयुक्तों को आदेश भेज दिए गए हैं। इसे अनिवार्य रूप से लागू कराया जाएगा। आटो रिक्शा में जीपीएस लगने के बाद उनकी स्थिति की जानकारी(ट्रैकिंग) भी की जा सकेगी। इससे यात्रियों को सुरक्षा मिलेगी। साथ ही फिटनेस देते वक्त इस बात ही तस्दीक की जाएगी कि वाहनों में लगे जीपीएस काम कर रहे हैं या नहीं।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस
उत्तर प्रदेश के महानगरों लखनऊ और कानपुर आरटीओ दफ्तर में आज से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनने लगेंगे। यह व्यवस्था प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर 31 मार्च तक प्रभावी हो जाएगी। इसके तहत आवेदक ऑनलाइन फार्म व फीस जमा कर देते हैं। इसमें आवेदक को बायोमीट्रिक्स तथा टेस्ट स्लॉट की सुविधा दी जा रही है। इस कारण अब एजेंटों का दखल कम हो रहा है।