‘मैं गंगा में डूबकर अपनी जान दे रही हूं……

Uncategorized

ganga kamalganjफर्रुखाबाद(कमालगंज) अपनी चचेरी बहन पप्पी के साथ गंगा स्नानं करने गयी युवती अचानक गंगा तट से गायब हो गयी| परिजन पुलिस को जानकारी देने के लिए कतरा रहे है|

कमालगंज क्षेत्र के गांव गदनपुर-देवराजपुर निवासी भूरा ने थाना पुलिस को जानकारी दी कि उसकी चचेरी बहन संध्या गांव के ही दिनेश की पुत्री पप्पी के साथ साइकिल से गंगा स्नान करने गयी थी। पप्पी ने मोबाइल पर बताया कि वह दोनों लोग कल्लू नगला गांव के सामने गंगा नहाने आये थे। गंगा तट पर संध्या को बैठाकर वह गंगा नहाने चली गई। वापस आई तो संध्या लापता थी। सूचना पर परिजन गंगा तट पहुंचे तो घाट पर उन्हें साइकिल, कपड़े, पर्स व चप्पलें मिलीं।

छात्रा के परिजनों अनुसार कि गंगा तट पर मिला सामान लेकर वह लोग घर पहुंचे। पर्स खोलकर देखा तो उसमें एक पत्र था जिसमें लिखा था कि मेरी मौत के लिये सहेली या घरवालों को जिम्मेदार न माना जाये।’ परिजनों ने बताया कि संध्या आरपीपीजी कालेज कमालगंज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। उसके पिता रनवीर फरीदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। संध्या गांव में चाचा के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। चचेरे भाई भूरा ने बताया कि छात्रा के पिता के आने के बाद पत्र पुलिस को दिया जायेगा।

उपनिरीक्षक केदार सिंह ने बताया कि लापता छात्रा के परिजनों ने घटना की कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।