पंचायत चुनाव की तयारी शुरू- पहले चरण में दोहरे वोटर होंगे साफ़

Uncategorized

panchayat_chunav_948729786फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव 2015 की तैयारिया शुरू हो चुकी है| चुनाव एक बार फिर से मतपेटियों के ही माध्यम से होगा| प्रधान चुनने के लिए ठप्पू ही लगाना पड़ेगा| सबसे पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है| लोसभा और विधानसभा चुनाव में नगर से वोट सके मतदाता प्रधानी के लिए वोट डालने से वंचित रह सकते है| भारतीय चुनाव आयोग और पंचायत चुनाव आयोग दोनों की सूचियो का मिलान करने के बाद दोहरे वोटर साफ़ कर दिए जायेंगे|

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव से पूर्व फर्जी मतदाताओं के सफाये की मुहिम शुरू कर दी गयी है। पंचायत मतदाता सूचियों का विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट से मिलान शुरू कर दिया गया है। आयोग ने दोनों प्रकार की वोटर लिस्ट के आधार पर ग्राम पंचायतवार सीडी तैयार की है। सीडी के आधार आयोग ने बीएलओ के माध्यम से सत्यापन करा कर पांच अलग अलग प्रारूपों पर रिपोर्ट मांगी है। राज्य निर्वाचन आयोग की कार्रवाई से आगामी पंचायत चुनाव में फर्जी वोटरों का सफाया तय माना जा रहा है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि प्रथम प्रारूप में उन मतदाताओं की सूची बनायी जायेगी जिनके नाम दोनों सूचियों में मौजूद हैं। प्रारूप-2 में वह मतदाता छांटे जायेंगे जो भारत निर्वाचन आयोग की सूची में हैं, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की सूची में शामिल नहीं हैं। तीसरे प्रारूप में ऐसे वोटरों की लिस्ट बनायी जायेगी जिनके नाम पंचस्थानीय चुनाव की सूची में हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव की सूची से गायब हैं। प्रारूप दो व तीन की सूचियों में दर्ज होने वाले मतदाओं के विषय में दो अलग-अलग प्रारूप में सत्यापन रिपोर्ट भेजी जोयगी, जिसमें दोनों सूचियों के अंतर का कारण स्पष्ट रूप से लिखा जायेगा। ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर से भी मिलान के निर्देश दिये गये हैं।

ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात बीएलओ को अधिकतम 300 वोटरों के सत्यापन का लक्ष्य दिया गया है। प्रति 1000 मतदाओं के सत्यापन पर बीएलओ को 500 रुपये का मानदेय मिलेगा। न्यायपंचायत स्तर पर नियुक्त सुपरवाइजारों को 1500 रुपये मानदेय दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सत्यापन कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य विकास अधिकारी एसएन शुक्ला ने बताया कि सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। बीएलओ की नियुक्ति एसडीएम स्तर से की गयी है।