ड्रेस पाकर झूमे कौशल विकास के छात्र

Uncategorized

suredr pandeyफर्रुखाबाद: कौशल विकास के अंतर्गत आईसेक्ट की ओर से संचालित गढ़ी कोहना ,फर्रुखाबाद व नवावगंज के प्रशिक्षण केन्द्रो पर कुल पांच बैच छात्रों को ड्रेस का वितरण किया गया| ड्रेस व प्रशिक्षण से संबंधित सामिग्री पाकर छात्र झूम उठे|

आईसेक्ट की ओर से संचालित प्रशिक्षण केंद्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिटेल व इंटरनेट के कोर्स चलाये जा रहे है| केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया की कोर्स के अलावा छात्रों को पर्सनल्टी डेवलपमेंट के साथ साथ इंटरव्यू फेस करने का कोर्स भी कराया जाता है| कार्यक्रम में बताया गया की परीक्षा में बैठने के लिए 80% उपस्थित अनिवार्य है| प्रबंध निर्देशिका आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि छात्रों को अच्छा जॉब पाने के लिए अच्छे प्रशिक्षण कि आावश्यकता होती है| 111 छात्रों को ड्रेस वितरण किया गया|

इस दौरान ड्रेस वितरण में ओमप्रकाश तिवारी, रामआसरे, केंद्र प्रभारी अभय सक्सेना, अंशुल कुशवाह, पूजा चौरसिया, मिताली शुक्ला, अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे|