फर्रुखाबा : शहर के मोहल्ला नाला सिम्तसुमाल स्थित बुआदाती गैस एजेंसी के शोरूम पर शनिवार को दो युवकों ने पहुंचकर उनके घर सिलेंडर न पहुंचने की संचालक से शिकायत करते हुए गालीगलौज शुरू कर दिया। एजेंसी संचालिका पुष्पलता पांडेय के भतीजे रजत पांडेय के विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट की। बचाने आये उनके भाई गोपालजी पांडेय को भी मारापीटा। कर्मचारियों के इकट्ठा हो जाने पर दोनों युवक चले गये।एजेंसी संचालक के भतीजे रजत पांडेय ने रजत तिवारी व उसके साथी सागर दीक्षित के विरुद्ध शहर कोतवाली की तिकौना चौकी पर मारपीट व कैश भरा बैग लूट ले जाने की तहरीर दी है।
गोपालजी पांडेय ने बताया कि विवाद के कुछ देर बाद रजत तिवारी व सागर दीक्षित अपने एक दर्जन साथियों के साथ पुन: एजेंसी पर पहुंचे। उस समय रजत पांडेय बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे। युवकों ने शटर गिराकर कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया। युवकों ने भाई रजत पांडेय के साथ मारपीट की। इससे वह घायल हो गये। इस दौरान सागर दीक्षित ने रजत पांडेय से 3 लाख 67 हजार 340 रुपये रखा बैग छीन लिया। शोरूम के अंदर बंद कर्मचारी बगल में मकान के जीने में लगे दरवाजे से बाहर निकले तथा हमलावर युवकों को ललकारा। इस पर युवक कैश भरा बैग लेकर वहां से भाग गये। आरोप लगाया कि घटना के संबंध में उन्होंने दो बार पुलिस को फोन कर सूचना दी, लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद एजेंसी बंद हो जाने से कोई भी काम नहीं हुआ।
शहर कोतवाली प्रभारी आरपी यादव ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी है और न ही किसी ने उन्हें तहरीर दी है।