फर्रुखाबाद: आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को संकिसा आयेंगे। वह रविवार तक संकिसा में ही प्रवास करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिये फर्रुखाबाद, कन्नौज व कानपुर जनपदों के 547 से अधिक पुलिस कर्मी व अधिकारी तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम आयोजक सुरेश चंद्र बौद्ध ने बताया कि 500 स्वयंसेवकों को कार्यक्रम की व्यवस्था में तैनात किया गया है। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी से संकिसा तक उन्हें ले जाने के लिये बुलेटप्रूफ कार आ गई है। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सुरेंद्र ¨सह ने बताया कि कार को कड़ी सुरक्षा में संकिसा भेज दिया गया है। पुलिस कर्मी गुरुवार को ही ड्यूटी पर तैनात हो गये हैं।
जिलाधिकारी एनकेएस चौहान व पुलिस अधीक्षक विजय यादव भी दलाईलामा के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। लगभग 23 किलोमीटर लंबे सफर के दौरान दलाईलामा के काफिले को कई सुरक्षा घेरों के साथ ले जाया जायेगा। उनके जाने वाले मार्ग को कई सेक्टरों में बांटा गया है। हवाई पट्टी पर लगभग 100 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। हवाई पट्टी से बहादुर नगला क्रासिंग तक 66, बहादुर नगला से पखना चौराहा तक 56, पखना चौराहा से संकिसा तक 56 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। संकिसा तिराहा से काली नदी पुल तक भी 67 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। दलाईलामा के प्रवास स्थल होटल रायल रेजीडेंसी में 156 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
कानपुर के अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में कानपुर नगर के सीओ उदय प्रताप सिंह व कन्नौज के सुरेंद्र पाल सिंह के अलावा क्षेत्राधिकारी नगर, मोहम्मदाबाद, कायमगंज व अमृतपुर को भी दलाईलामा की सुरक्षा में लगाया गया है। आठ थानाध्यक्ष भी तैनात किये गये हैं। उपजिला मजिस्ट्रेट सदर, तहसीलदार सदर, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।