फर्रुखाबाद : जिस जगह पर पुलिस का सभी फ़ोर्स व् अधिकारी रहते है उस जगह के निकट ही बदमाशो ने हाथ साफ कर पुलिस को फिर एक बार चुनौती दे डाली| बदमाशो ने सेवा निवृत अध्यापक के 50 हजार रुपये उड़ा दिए| पुलिस मुंह तकती रह गयी| पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कह रही है|
फतेहगढ़ पुलिस लाइन के निकट स्थित ग्राम महरूपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक रघुवीर शरण कटियार ने बुधवार को मिलेट्री चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकाले। 32 हजार रुपये अपने पास से मिलाकर 82 हजार रुपये झोले में रखकर पुलिस लाइन के निकट स्थित डाकघर में जमा करने के लिये पहुंचे। इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार टप्पेबाज आये। टप्पेबाजों ने रघुवीर से कहा कि उनके रुपये गिर गये हैं। जैसे ही पीछे मुड़े, तभी टप्पेबाज उनके हाथ से रुपये से भरा झोला छीनकर बाइक से फरार हो गये। चीखपुकार करने पर कुछ लोगों ने टप्पेबाजों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह काफी दूर निकल चुके थे।
रघुवीर शरण कटियार ने बताया कि वह जैसे ही बैंक से रुपये निकालकर पुलिस लाइन की ओर चले, सफेद व काले रंग की दो अपाचे बाइकों पर चार लोग उनका पीछा कर रहे थे। लेकिन उन्होंने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया। जैसे ही वह पोस्टआफिस के पास पहुंचे बाइकरों ने झोला छीन लिया। रघुवीर ने फतेहगढ़ कोतवाली में पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।