पुलिस का लालू के आवास पर छापा, व्यापारी फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात धान मिल मालिक एवं गल्ला आढ़ती अनिल कुमार उर्फ़ लालू कनौजिया आदि की तलाश में उनके आवास पर छापा मारा| पुलिस कार्रवाई की भनक मिल जाने के कारण चालांक व्यापारी लालू ने पहले ही घर छोड़ दिया था| उन्होंने सुरक्षित स्थान पर अड्डा जमाया है|

नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी स्वर्गीय गंगाराम गुप्ता के पुत्र मुकेश कुमार गल्ला व्यापारी ने लिंजीगंज निवासी गल्ला आढ़ती लालू कनौजिया उनके भतीजे अंकित, साला धर्मवीर व चाचा ब्रह्मा तथा तीन अज्ञात नौकरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई|

पुलिस ने आईपीसी की धारा १४७,१४८,१४९,३२३,५०४,५०६ के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दरोगा अनूप सिंह को विवेचना सौंप दी| विवेचक ने बीती रात ही लालू आदि की तलाश में उनके आवास पर छापा मारा|

व्यापारी मुकेश ने बताया कि ५ दिसंबर को मैंने ३६ कुंटल धान लालू को बेंचा था| वह भुगतान करने में टाल-मटोल करते रहे| बीती शाम तगादा किये जाने पर लालू आदि ने गाली-गलौज मारपीट कर अपमानित किया तथा दोबारा तगादा करने पर लायेसेंसी रिवाल्वर व रायफल से जान से मारने की धमकी दी| उन्होंने बताया कि शिवेंद्र मिश्रा व शिल्लू गुप्ता ने मुझे पिटने से बचाया|

लालू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार व एसएसआई शिवशंकर शुक्ला ने अलग-अलग धाराओं में तहरीर लिखाने का निर्देश दिया| जिसके कारण कई तहरीरें लिखकर फाड़ी गईं|