ओबामा की सुरक्षा में तैनात विशेष नस्ल के डॉग्स

Uncategorized

obama_dog_23_01_2015अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा व्यवस्था में बेल्जियन मेलिनोइस प्रजाति के सात डॉग हमेशा होते हैं। इस प्रजाति के डॉग दुनिया के सबसे तेजतर्रार डॉग माने जाते हैं।

ओबामा दुनिया के किसी भी कोने में हों ये स्क्वॉड हमेशा साथ होती है। इसे के-9 यूनिट के नाम से जाना जाता है। इसमें कुल 75 डॉग हैं। इनमें से 20 ड्‌यूटी पर होते हैं। भारत यात्रा पर इनकी एक टीम आ गई है। एक ओबामा के साथ आएगी।

स्थापना

के-9 यूनिट की स्थापना 1977 में की गई थी।

किट
इनके शरीर से खास किट बंधी होती है जिसमें हैंडल, बैटरी, एंटिना, कैमरा, मैगजीन और घूमने वाली आर्म होती है।

फाइव स्टार होटल में रुकेंगे

इस टीम के डॉग अपने हेंडलर्स के साथ 5 स्टार होटल मोर्या शेरटन में ही रुकेंगे।

इन डॉग्स को जूनियर लेवल के कांस्टेबल सेल्यूट करते हैं।

सूंघने की अद्‌भुत क्षमता

इनकी सूंघने की क्षमता सबसे ज्यादा होती है। ये बारूद, आईडी, आरडीएक्स, पोटैशियम नाईट्रेट आदि विस्फोटक आसानी से सूंघ लेते हैं।

दूसरी खासियते

किसी भी हमलावर पर आसानी सेकाबू पाने में सक्षम हैं।

इस डॉग के काटने से प्रति वर्ग इंच पर सैकड़ों पाउंड का दबाव एक साथ पड़ता है।

ज्यादा एनर्जी के चलते इस प्रजाति के डॉग को संभालना चुनौती भरा होता है।

पर्याप्त ट्रेनिंग और कसरत नहीं करने पर ये खतरनाक व्यवहार करने लगते हैं।

ट्रेरेनिंग के बाद ये डॉग मैत्रीपूर्ण, बुद्धिमान, सक्रिय, सुरक्षात्मक और चौकन्नो हो जाते हैं।

अमूमन पांच साल की उम्र में पहुंचने के बाद इस प्रजाति के डॉग खतरनाक होने लगते हैं।

अक्टूबर 2014 में व्हाइट हाउस में पहुंच गए घुसपैठिए को इस यूनिट के हरिकेन और जोरडान ने पकड़ लिया था।

वजनः 25 से 30 किलोग्राम

ऊंचाईः 55 से 61 सेमी

रंगः चेहरे पर काला रंग और बाकी शरीर भूरा

गतिः 40 से 50 किमी/घंटे

कीमतः 6 लाख 67 हजार रुपए

ट्रेनिंगः 05 माह की होती है

आयुः 12 से 14 साल जीते हैं।