असलहो और कुल्हाड़ी के बल पर पड़ गयी डकैती

Uncategorized

13April2010lutereफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)अपराध पुलिस को लगातार चैलेन्ज दे रहे है| बीती रात बदमाश दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए और दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। सबसे पहले उन्होंने परिजनों को तमंचे और कुल्हाड़ी के बल पर बंधक बना लिया। शोर मचाने पर दो फायर भी किए। किसान के भाई के विरोध करने पर तमंचों के बट से पीट दिया। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, जिस पर हमलावर लाखों रुपये की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए।पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव डूंगरपुर में बुधवार रात किसान जिलेदार गुप्ता के घर डकैती पड़ गई। पीड़ित के अनुसार पहले बदमाशो छप्पर में सो रहे उनके भाई राधेश्याम गुप्ता की कनपटी पर तमंचा लगा दिया| जिसके बाद विवाहिता पुत्री रीमा व उसकी मां राधा देवी को चारपाई पर दबोचकर उनकी गर्दन पर कुल्हाड़ी रख दी। दूसरे छप्पर में लेटी विवाहिता पुत्री सीमा व उसके साथ सो रहे भाई गोपाल की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। जिलेदार गुप्ता ने बताया कि बदमाश दो जोड़ी सोने की झुमकी, दो चेन, दो अंगूठी, दो जोड़ी पायल, बिछिया और 12 हजार रुपये लूट ले गये। बदमाश घर में रखी शराब की बोतल भी उठा ले गये। जिलेदार ने 6-7 अज्ञात असलाहधारी बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी।

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रामजीवन यादव ने बताया कि शक के दायरे में आये दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज किया जायेगा।