गायब शिक्षक नेता का दूसरे दिन भी नही लग सका सुराग

Uncategorized

teacherफर्रुखाबाद:(कमालगंज) लापता शिक्षक नेता तौफीक खां निवासी गांव नगला दाउद का सोमवार शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका। घटनास्थल शिक्षक के नगला दाउद स्थित निजी विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में एक मोबाइल व अंगौछा पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।शिक्षक नेता के परिजन व पुलिस खोजबीन में जुटे रहे।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने घटना के संबंध में अपर जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि 7 जनवरी को संगठन पदाधिकारियों ने दबंगई के प्रति सूचित किया था। लेकिन दबंगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते शिक्षक तौफीक खां का अपहरण हो गया। शिक्षकों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। एसपी को संबोधित ज्ञापन में 24 घंटे के अंदर शिक्षक की बरामदगी न होने पर परिषदीय विद्यालय बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री राजीव कुमार गंगवार, मजहर मुन्ना खां, शीशराम, मनोज कुमार, मुनीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

कार्यवाहक थानाध्यक्ष कृष्ण बिहारी ने बताया कि शिक्षक के भांजे अरशद खां की ओर से घटना की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मौके पर जोर जबरदस्ती करने या किसी को घसीटने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं।