फर्रुखाबाद : दुकान पर कब्जे को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नफीस हुसैन और डेयरी वाले रामप्रकाश मिश्रा के बीच रविवार दोपहर विवाद हो गया। नफीस हुसैन ने कोतवाली के एसएसआई हरिश्चंद्र ¨सह से मिलकर शिकायत की कि उनकी ठंडी सड़क स्थित दुकान पर डेयरी वाले रामप्रकाश मिश्रा पहलवान ने ताले डाल दिये।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष नफीस हुसैन ने जानकारी दी कि उनका भाइयों से अभी संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है। भाई परवेज ने कुछ दिन पहले बिना एग्रीमेंट के एक व्यक्ति को दुकान किराये पर दे दी थी। जिससे साठगांठ कर डेयरी वालों ने दुकान पर कब्जा कर लिया। परवेज के मना करने पर वह उससे विवाद पर उतारू हो गये। रामप्रकाश ने आरोप लगाया कि दुकान पर उनका कब्जा है। वह वहां पूजा-पाठ करते हैं। विवाद की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया। शहर अध्यक्ष ने दुकान के शटर पर अपना ताला लगा दिया।
एसएसआई हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि नफीस हुसैन ने दुकान पर कब्जे की सूचना दी थी। दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। विवाद न करने की हिदायत दे दी गई है। फिलहाल आपस में मामला निबट गया है।