गरीबो का सामान सड़क पर फेंक आशियाने तोड़ने में विवाद

Uncategorized

KABJAAफर्रुखाबाद : बीते कई वर्ष से करोड़ो की जमीन पर कब्जे को लेकर कोर्ट में चल रहे विवाद के संबंध में कोर्ट के आदेश पर बीते कई दसक से रह रहे कब्जेदारो के मकानो को जेसीबी से गिरा दिया गया| बाद में पूर्व विधायक के पंहुचने पर विवाद की स्थित बन गयी| पूर्व विधायिका ने सड़क पर फेके गए सामान को पुन: टूटे भवन के ऊपर रखबा दिया और धरना देने की चेतावनी दी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग़ स्थित एक 14 डिस्मिल के मकान में हंसराज के पुत्र फूल सिंह, राम रतन, गुडु, रामोतार, राजेन्द्र आदि रहते है| ऐसी जमीन से सुशील साध व संजय साध के साथ हंसराज के पुत्रो का जमीन को लेकर मामला अदालत में है| शनिवार को सुशील कोर्ट का आदेश लेकर पंहुचे उनके साथ में दरोगा आसिफ के साथ फ़ोर्स व् जेसीबी को लेकर पंहुचे और घरो का सामान सड़क पर फेंक दिया | दरोगा का कहना है की उसन एह कोर्ट के आदेश पर किया है|

जिसके बाद पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत व डॉ० रामकृष्ण राजपूत मौके पर पंहुचे और उन्होंने सभी सामान दोबारा उसी जमीन पर रखा दिया| पुलिस मामले को लेकर पुन: सक्रिय हो गयी है|