मुलायम के बर्थ डे खर्च की वसूली में लगे आजम, अफसर रामपुर से भागा

Uncategorized

AAJAMलखनऊ:रामपुर में 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया का शाही जन्मदिन समारोह आयोजित कर विश्व भर में सुर्खियां बटोरने वाले कैबिनेट मंत्री आजम खां अब जन्मदिन पर खर्च हुई धनराशि वसूलने में लगे हैं। रामपुर में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन समारोह के एक दिन पहले समारोह पर व्यय होने वाली धनराशि की बाबत पूछने पर तो आजम खां इतना खफा हुए कि बोल बैठे की पैसा तालिबान, दाऊद इब्राहिम और अबु सलेम खर्च कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी वसूली के भय से एक अफसर ने रामपुर छोड़ दिया है। आजम खां से डरे सहायक श्रमायुक्त ने रामपुर जाने से तौबा कर ली है। उन्होंने लखनऊ में डेरा डाल रखा है।

सपा मुखिया के जन्मदिन समारोह में गौहर विश्वविद्यालय में जो आलीशान मंच बना था, उसका बिल भरने में आजम खां सरकारी विभागों से वसूली में लगे हैं। उन्होंने श्रम विभाग को एक भारी बिल प्रेषित किया तो विभाग के लोगों की हालत खराब हो गई। सिर्फ श्रम ही नहीं अन्य विभाग पर नगर विकास आजम खां भुगतान करने का दबाव बना रहे हैं।

भव्य मंच के लाखों के बिल के भुगतान को लेकर आजम खां और श्रम मंत्री शाहिद मंजूर में ठन गई है। आजम खां ने मंच पर खर्च हुए लाखों रुपए के बिल का भुगतान श्रम विभाग पर डाल दिया है। इसके लिए नगर विकास मंत्री ने रामपुर के सहायक श्रमायुक्त मुकेश कुमार दीक्षित को बुलाकर बिल के भुगतान का दवाब बनाया। आजम ने भुगतान के लिए श्रम विभाग के समक्ष यह तर्क दिया है कि जन्म दिन समारोह में श्रम विभाग की साइकिलों का वितरण भी किया गया था, इसलिए समारोह के लिए बने मंच के बिल का भुगतान श्रम विभाग करेगा। इस मांग को लेकर बार-बार दबाव बनाने के कारण आजम से परेशान सहायक श्रमायुक्त भागकर लखनऊ आ गए हैं। वे कई दिन से यहीं डेरा डाले हैं। उन्होंने अब रामपुर जाने से तौबा कर ली है। सहायक श्रम आयुक्त ने इस प्रकरण को श्रम मंत्री शाहिद मंजूर को बताया और रामपुर से अपना तबादला कराने की गुहार की है। आजम खां से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले श्रम मंत्री भी आजम की मांग से सहमत नहीं हैं। उन्होंने भी सहायक श्रमायुक्त की बात को जायज माना है। श्रम मंत्री इस बात पर अड़े हैं कि जब वाहवाही आजम खां ने लूटी है तो वही बिल का भी भुगतान करें। श्रम विभाग बिल का भुगतान क्यों करने लगा।