युवा मोहत्सव:31युवतियां सर्द मौसम को करेगी हॉट

Uncategorized

mhotsav yuvaaफर्रुखाबाद: युवा महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मिश यूपी व प्रीटी इंडिया के लिए आयोजको ने कुल 31युवतियों का चयन किया है| जिनको 19 जनवरी को कैटवाक के लिए बुलाया जायेगा|

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति की बैठक में मिश उत्तर प्रदेश व प्रीटी इंडिया के साथ मिश व्यूटी विद ब्रेन के लिए गहन मंत्रणा हुई| जिसमे मिश व मिस्टर फर्रुखाबाद के चयन का आयोजन भी 19 जनवरी को ही करें की बात कही गयी| मिश यूपी के लिए 25 प्रतिभागी व मिश प्रीटी इंडिया केलिए 6 युवतियों का चयन किया गया है| कुल मिलाकर 31 युवतियां रैंप पर कैटवाक करेगी|

महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया कि महोत्सब समिति कि सहमति से ही पुरुस्कार,सम्मान व अवार्ड कि घोषणा भी कि जाएगी| इस दौरान सुरेन्द्र गोस्वामी, संजीव मिश्रा, आकाश मिश्रा, श्री चन्द्र मिश्रा, पुष्पेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे|