जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने को कल्याण ने डाला डेरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनक्रांति पार्टी के मुखिया कल्याण सिंह ने पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए आज यहाँ तीन दिनों के लिए डेरा डाल दिया|

श्री सिंह लखनऊ से सीधे पार्टी प्रत्याशी डॉ अनीता यादव के मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे, वहीं उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की| उन्होंने बताया कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ अनीता यादव को चुनाव जिताने के लिए ही आये हैं, आते ही यहाँ के डीएम व एसपी से वार्ता की|

उन्होंने बताया कि डीएम व एसपी ने पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव मतदान कराने का वायदा किया है| मै व्यक्तिगत रूप से दोनों अधिकारियों को जानता हूँ ईमानदारी अधिकारी किसी के दवाव में नहीं आयेंगें और न ही किसी प्रकार की बेईमानी होने देंगे|

जनक्रांति पार्टी के मुखिया श्री सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पवन गौतम बीते दिन उनके लखनऊ स्थित आवास पर पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं| जब उनसे पूंछा गया कि वह चुनाव में सपा प्रत्याशी की भी मदद ले सकते हैं तो वह यह कहकर मुस्कराये कि यह अन्दर की बात है|

राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद साक्षी जी के बारे में बोलने से साफ़ मना कर दिया| उन्होंने बताया कि वह चुनाव मतदान व मतगणना पूरी कराकर ही जायेंगें| उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया कि अनीता ही चुनाव जीतेंगीं|

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रोहिताश वर्मा, ग्रीश चन्द्र यादव, पवन गौतम, अरविन्द शाक्य, ममता माथुर, चंद्रमुखी कठेरिया, सौभाग्यवती राजपूत सहित ९ सदस्यों की परेड कराई गयी| डॉ अनार सिंह यादव, डॉ जितेन्द्र यादव, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत, सुरेन्द्र कटियार, डॉ एसपी बघेल, डॉ ज्ञानेंद्र शाक्य, देवदत्त राजपूत, दीना राजपूत, प्रधान झब्बू सिंह यादव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे|