घटिया सड़क निर्माण पर महिलाओ व बच्चो ने लगाया जाम

Uncategorized

JAAM1फर्रुखाबाद : घटिया सड़क निर्माण को लेकर आक्रोशित जिला मुख्यालय से सटे लोहिया गांव धन्सुआ के महिलाओं व बच्चों के साथ ग्रामीणों ने गांव के सामने सड़क पर आकर ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसे बाद बेवर रोड पर जाम लगा दिया।

एक घंटे बाद तहसीलदार सदर आरपी चौधरी से गांव की धनदेवी, शशी, पुष्पा शिकायत की कि उन लोगों से शौचालय के नाम पर मौरंग, बालू के लिए ठेकेदार ने 1500 रुपये वसूले।घटिया निर्माण कराये जाने से शौचालय तीन महीने में ही टूट गये| इसके साथ ही ग्राम प्रधान लज्जाराम यादव के द्वारा लोहिया आवास के लाभार्थियों की सूची में नाम आने के बाद 30-30 हजार रुपये देने की मांग कि जा रही है| जबकि बैंक में पैसा भी आ गया है लेकिन प्रधान के चक्कर में धनराशि नही निकाल पा रहे है|

पूर्व प्रधान अमीर चंद्र व योगेंद्र के आलावा सपा समर्थक हरिओम ने तहसीलदार को बताया कि गांव में हो रहे सड़क व नाली निर्माण में सेम ईंट व अमानक सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी शिकायत जिला पंचायती राज अधिकारी व एडीएम से कि गयी थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| ग्रामीणों ने विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की।तहसीलदार ने जाँच कराये जाने का भरोसा दिए जाने के बाद जाम खुल सका|