फर्रुखाबाद: जिसको सुरक्षा के लिए लगाया गया उसी ने सरेआम गरीब पर लाठिया बजा दी| जिसके बाद मेला में मनोरंजन बंद कर दिया गया| अधिकारियो के दबाब में पुलिस कर्मियों के द्वारा माफ़ी मांगने पर ही कई घंटे बाद मेला शुरू किया जा सका|
मेला रामनगरिया में इस समय भीड़ जमकर लग रही है | आने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारो कि सुरक्षा के लिए व वाकायदा पुलिस थाना भी बनाया गया है जिसमे कई सिपाही व थानेदार कि तैनाती भी है| लेकिन सुरक्षा में लगाई गयी पुलिस ने ही वह कारनामा कर दिया जिसको देखकर देखने वाले दंग रह गए| मेला थाने में अतिरिक्त डियूटी में तैनात सिपाही पवन मिश्रा निजी कपड़ो में अपने कुछ बच्चो को लेकर पंहुचा और मुफ्त में झूला झुलाने के बात कही| जिस पर झूला कर्मचारी ने मना कर दिया|
कर्मचारी का मना करना सिपाही को ना गवारा गुजरा| जिसके बाद उसने कहा कि वह सिपाही है| लेकिन झूला कर्मचारी ने फिर भी पैसे मांगे| इतना सुनते ही सिपाही ने अपने अन्य साथियो को बुला लिया जो मनोरंजन में तैनात थे| कई सिपाहियों ने उसे जमकर लाठी,लात घुसो से जमकर पीट दिया और फरार हो गए| मेला मनोरंजन के कर्मचारी कि पिटाई कि खबर सुनते ही पुरे मेले का मनोरंजन बंद कर दिया गया| घटना कि आला अधिकारियो को दी गयी|
जिसके बाद मेला थाना प्रभारी शैलेन्द्र ने दोनों पक्षों को थाने में बिठा लिया और मामले को शांत करा दिया|