केंद्रीय मंत्री के मंच पर चढ़ने को लेकर भाजपाईयो की फजीयत

Uncategorized

sandesh rajputफर्रुखाबाद :जिस समय केंद्रीय मंत्री मंच पर गए तो भाजपाई उनके साथ जाने के लिए मंच पर चढ़ने लगे| लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया | जिसके बाद पुलिस ने नेताओ के साथ धक्कामुक्की कर दी| लेकिन वह मंच तक नही पंहुच पाये|

कमालगंज के थानेदार यतेंद्र यादव व आरआरएफ जवानों ने जब भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष संदेश राजपूत, कल्लू नेता, प्रदीप व धीरेंद्र वर्मा को मंच पर चढ़ने से रोका तो धक्कामुक्की हो गई। पुलिस ने कई नेताओं को मंच से खींचकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया। मंच पर बैठने वालों की सूची में 20 भाजपा नेताओं का नाम था। इसके बावजूद दर्जनों भाजपा नेताओं ने मंच पर चढ़कर कुर्सियों पर कब्जा कर लिया। मंत्री के आने के बाद मंच पर चढ़ने को लेकर होड़ लग गई।

आरआरएफ जवानों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन नेता नहीं माने। इस पर कमालगंज थानाध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया। थानाध्यक्ष दबाव बनाकर नेताओं को बाहर खींच ले गये। भाजपा के जिला महामंत्री विमल कटियार ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ अधिक होने से वह सफल नहीं हुये।

पूर्व सांसद मुन्नू बाबू नहीं आये

पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नूबाबू व उनके पुत्र सौरभ राठौर कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे।