सीबीआई करेगी सलमान के जाकिर हुसैन ट्रस्ट की जाँच: गहलोत

Uncategorized

ghlautफर्रुखाबाद: विकलांग जन उपकरण वितरण समारोह में आये केंद्रीय कैविनेट मंत्री सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयथावर चन्द्र गहलोत ने जाकिर हुसैन ट्रस्ट में हुए घोटाले की बात को एक बार फिर से ताजा कर दिया| उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के द्वारा चलाये जा रहे जाकिर हुसैन ट्रस्ट में कांग्रेस कि सरकार में लाखो रुपये का घपला हुआ था| मोदी सरकार में उनके घोटाले कि जाँच सीबीआई को दी गयी है|

bjp mntri ghlotसातनपुर आलू मंडी के सामने आयोजित समारोह बे मंत्री ने 1746 विकलांगो के उपकरण बांटे| जिसमे 18 विकलांगो को मोटर से चलने वाले रिक्से, तकरीबन 14 सौ ट्राई साइकिल सहित विभिन्य प्रकार के उपकरण बांटे गए| इस दौरान मंत्री ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को अपने निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि जनपद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट में 71लाख रूपये का घोटला किया गया था| जिसके कागजातों में फर्जी तरीके से जिलधिकारी व यूपी सरकार के हस्ताक्षर किये गए थे| जब उनके विभाग ने यूपी सरकार से इस बारे में पूंछा तो उन्होंने लिखित में जबाब दिया कि उन्होंने इस प्रकार के किसी भी ट्रस्ट के नाम कोई हस्ताक्षर नही किये| जिससे उस ट्रस्ट के संचालको पर घोखाधडी, अमानत में खयानत, कागजी हेराफेरी का मामला बनता है|

उन्होंने कहा कि जब यूपी सरकार ने 2012 में ट्रस्ट के खिलाफ जाँच अपराध शाखा को दी तो यूपी सरकार ने जाँच दिसम्बर 2014 में पूरी होए कि बात कही थी लेकिन जाँच पूरी नही कि गयी| केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिसके बाद सीबीआई को दी गयी| सीबीआई के पास जाँच बीते डेढ़ माह से है| सीबीआई जल्द ही इस घोटाले का फ़र्दाफॅास करेगी| मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर किसी प्रकार का अनुदान देने पर पाबंदी लगा दी है| आगे से इस तरह के घोटाले ना हो इसके लिए सभी एनजीओ के कागजात आनलाइन किये जायेगे|
इसके बाद मंत्री ने सभी विकलांगो को ट्राईसाइकिल वितरित कि मंत्री गहलोत व सांसद मुकेश राजपूत ने खुद ट्राई साइकिल को चलकर ट्राई किया| सांसद ने केंद्रीय मंत्री को प्रतीक चिन्ह देकरसम्मानित किया|

इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला महामंत्री विमल कटियार, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, शमशाबाद चेयरमैंन विजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, भास्कर दत्त द्विवेदी, शैलेन्द्र राठौर, जिला मिडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज, महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष शिवांग रस्तोगी, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह आदि मौजूद रहे|