जन-धन के एकाउंट से बढ़ेंगी एटीएम की मुश्किलें

Uncategorized

atm-200411फर्रुखाबाद : पहले से ही बैंक खातों में जारी किए गए कार्ड का दबाव झेल रहे एटीएम अब और मुश्किलों से गुजरेंगे। जन-धन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों से स्थिति और बिगड़नी तय है वहीं, ग्राहकों के सुगम बैंकिंग के ख्वाबों को पलीता लग सकता है।

वित्तीय संस्थानों, रिजर्व बैंक के सर्वे में बढ़ते खातों से एटीएम इस्तेमाल में भविष्य में होने वाली समस्याओं को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। क्षमता से ज्यादा कार्डो के इस्तेमाल से एटीएम मशीनें जल्दी खराब होंगी। बैंक के उच्च पदस्थ अफसर के मुताबिक बैंकों में जन-धन योजना के तहत आठ करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। इनमें जारी किए जाने वाले रूपे कार्ड के इस्तेमाल से रोज के लेनदेन की संख्या बढ़ेगी। अब देश भर में 20 हजार नए एटीएम की जरूरत पड़ेगी।

शहर में भी अब दस लाख से ज्यादा नए खाते खुल चुके हैं जबकि एटीएम की संख्या 500 के आसपास ही है। ऐसे में पहले से खुले खाते और नए ग्राहकों के लिए समस्या बढ़नी तय है। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज उप्र के सहायक महामंत्री राजेंद्र अवस्थी कहते हैं, जन-धन योजना के खातों में रूपे कार्ड अनिवार्य है। इसके इस्तेमाल के बिना बीमा सुविधा भी नहीं मिलेगी इसलिए ग्राहक कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे और समस्या बढ़ेगी।