51 करोड़ के लिए भागे-भागे फिर रहे याकूब कुरैशी

Uncategorized

YAKUVलखनऊ: बसपा नेता हाजी याकूब घर से गायब हो गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन दबिश में पुलिस को नवह हीं मिले। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हाजी याकूब को तलाश कर रही है लेकिन वह घर से गायब हैं। फोन भी बंद कर लिये हैं। पेरिस में हुए आतंकी हमले का बचाव करते हुए कहा था कि अगर मांगने आए तो पेरिस के कार्टूनिस्टों के हत्यारों को भी 51 करोड़ दूंगा।