दुल्हन का घर छोड़ क्रिकेट देखने पहुंच गए दूल्हे राजा

Uncategorized

जयपुर|| क्रिकेट की खुमारी ग्राउंड के पास से गुजर रहे बारातियों पर इस कदर हावी हुई कि वे दुल्हन के घर जाना भूलकर क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच गए।

ग्राउंड के पास से गुजर रही बारात को इंडियन टीम के जीतने की खबर मिलते ही दूल्हा घोड़ी से उतरकर बारातियों के साथ नाचना शुरू कर देता है। ये नजारा था वर्ल्ड कप प्रमोशन एड का, जो कि गुरुवार को जंतर-मंतर और हवामहल पर फिल्माया गया। क्रिकेट के साथ शाही लवाजमे और मॉन्यूमेंट को फिल्माने की वजह वर्ल्ड कप के दौरान जयपुर की ब्रांडिंग करना है। आईसीसी और बड़ौदा की रॉयल लोकेशन के बैनर तले फिल्माए गए शॉट वर्ल्ड कप के प्रमोशन एड पर आने वाले महीनों में स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।

हम लाएंगे वर्ल्डकप: जलेब चौक पर फिल्माए गए शॉट के दौरान आईसीसी के तुषार और उनकी टीम प्रशंसकों के कमेंट्स भी जुटा रहे थे। उनका सबसे एक ही सवाल था कि धोनी की टीम वर्ल्ड कप लाएगी या ऑस्ट्रेलिया बाजी मारेगा? तब सभी प्रशंसक एक आवाज में इंडिया और धोनी ब्रिगेड चिल्लाकर इरादों को शॉट में जाहिर कर देते हैं।

सब पर हावी रहा तिरंगा: जंतर-मंतर में फिल्माए गए शॉट के दौरान सभी टीमों के झंडों को प्रशंसकों के हाथों में लहराते दिखाया गया। जब वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के प्लेयर रस्सी पर दौड़ते गिरे, तो इंडियन टीम के प्रशंसकों ने तुरंत इंडियन फ्लैग हवा में लहराकर ‘इंडिया लाएगा वर्ल्ड कप’ चिल्लाना शुरू कर दिया।

धोनी ब्रिगेड प्रबल दावेदार: आमेर, हवामहल, जलेब चौक और विश्व धरोहर जंतर-मंतर पर फिल्माए शॉट में जो एक समानता दिखी, वह थी वल्र्ड कप में शामिल विभिन्न टीमों के कप्तानों का मास्क पहने कलाकारों का रस्सी पर दौड़ लगाना। इस दौड़ में टीम इंडिया के कप्तान धोनी गिरकर तेजी से उठकर दूसरे खिलाड़ियों से आगे निकल जाते हैं। धोनी के इस करतब को देख राहगीर और क्रिकेट प्रशंसक तालियों के साथ चिल्लाकर उनका अभिवादन करते हैं। यही शोर सुनकर ग्राउंड के बाहर से गुजर रही बारात भी स्टेडियम पहुंच जाती है।