नई दिल्ली:खुफिया एजेंसियों ने देशभर के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाईजैक अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक आतंकी एयर इंडिया की फ्लाइट हाईजैक कर सकते हैं। दुबई और काबुल वाले विमानों पर खास नजर रखने को कहा गया है।
ये अलर्ट बातचीत रिकॉर्ड करने के बाद जारी किया गया है जिसे काफी गंभीर बताया जा रहा है। कर्मचारियों की भी कड़ाई से जांच की बात कही गई है। साथ ही विदेशी यात्रियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को कोलकाता में एयरइंडिया के दफ्तर में धमकी भरा फोन आया था जिससे बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले से सतर्क है। कई स्तर की सुरक्षा जांच की व्यवस्था लागू की गई है और इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गए हैं।
अलर्ट को लेकर बीजेपी ने कहा कि खुफिया एजेंसियां अच्छे से काम कर रही हैं। कोई भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की कोशिश करेगा, तो उसे नाकाम कर दिया जाएगा।