लेखाकार के खिलाफ दर्ज मुकदमा स्पंज

Uncategorized

UPPफर्रुखाबाद : कस्तूरवा गाँधी विधालय कायमगंज के संविदा लेखाकार राजेंद्र कुमार भारद्वाज के खिलाफ रिकार्ड में हेराफेरी करने का मुकदमा फतेहगढ़ कोतवाली में जिलाधिकारी के आदेश पर दर्ज कराया गया था| पुलिस ने जाँच में पुलिस ने जांच के बाद साक्ष्य के अभाव में स्पंज कर विवेचना समाप्त कर दी।

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने नवंबर 2014 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के भौतिक एवं वित्तीय मामलों की समीक्षा बैठक में पाया था कि संविदा लिपिक राजेंद्र किशोर ने अनाधिकृत रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समस्त कस्तूरबा विद्यालयों में दैनिक एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति कराने का कार्य किया जा रहा है। विद्यालयों में समय से छात्राओं को दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकी। इससे छात्राएं सरकारी लाभ से वंचित रहीं और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंची।

जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| मामले की जाँच कर रहे दरोगा इंद्रेश सिंह ने बीएसए कार्यालय में संबंधित कर्मचारियों से की गई पूछताछ में आरोप प्रमाणित न होने से साक्ष्य के अभाव में मुकदमा स्पंज कर विवेचना समाप्त कर दी।