फर्रुखाबाद:राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में दो करोंड से अधिक बच्चो के स्वास्थ्य की जाँच होगी इसमे 16 साल तक के बच्चे व् किशोर शामिल होंगे| प्रदेश भर में लागू इस कार्यक्रम के लिये प्रतिएक व्लाक में दो-दो मोबाइल हेल्थ टीम गठित की जा रही है|
आँगनबाड़ी केन्द्रों सरकारी व सहायता प्राप्त स्कुलो, मदरसों बाल श्रम महिला, समाख्या व समाज कल्याण विभाग के विधायलो अनाथालयो और बाल अपराध गृह के बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण करेगी| इसके लिए दोनों टीमो को अलग-अलग मोबाइल के साथ हेल्थ बैन भी उपलब्ध करायी जाएगी| आरबी एस के तहत तैनात की गयी टीम में एक पुरुष व एक महिला चिकित्सक एक नर्स एक एनम व एक पैरामेडिकल स्टाफ रखा गया है|यही लोग बच्चो का स्वाथ्य की जाँच करेगे| वर्ष 14-15 कि गाइड लाइन में व्लाक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम के लिये अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था रहेगी| ताकि अधिक से अधिक बच्चों तज पंहुचा जा सके|
13-14 में आरबीएस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 89 लाख बच्चो का स्वस्थ्य परिक्षण किया गया| इसमे से 35 लाख बच्चे विभिन्य बीमारियों से पीड़ित थे| इसमे जन्म से लेकर 19 वर्ष की आयु के 1.64 लाख बच्चों व किशोरों की जाँच की गयी थी|