फर्रुखाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की मतगणना निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में ही करायी जायेगी। जनप्रतिनिधियों और विशेष सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को मतगणना कक्ष में जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला पंचायत सदस्यों को इस अवसर पर मौजूद रहने से रोका नहीं जायेगा, पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की मतगणना के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना, आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में ही की जायेगी। जनपद के लिए अभी किसी प्रेक्षक की नियुक्ति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
मतगणना स्थल पर किसी जनप्रतिनिधि को प्रवेश नहीं देने के भी निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को भी मतगणना स्थल तक जाने की अनुमति नहीं रहेगी परंतु किसी जिला पंचायत सदस्य को मतगणना के दौरान मौजूद रहने से रोका नहीं जायेगा।