छियालिस हजार बीपीएड डिग्रीधारकों को मिलेगी नौकरी

Uncategorized

up gov vpydलखनऊ: नए वर्ष में प्रदेश के 46 हजार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ होता दिख रहा है। एक माह में नियुक्ति का शासनादेश जारी करने को लेकर मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद बुधवार को बीपीएड डिग्रीधारकों का अनशन समाप्त हो गया। गलन भरी ठंड में नौ दिनों तक गोमती नदी के किनारे आंदोलनरत डिग्रीधारक अपने-अपने जिलों की ओर वापस लौट गए।

नियुक्ति पत्र का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर सरकार के खिलाफ लामबंध थे। नवें दिन जिला प्रशासन ने मुख्य सचिव से वार्ता कराई। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव आलोक रंजन से मुलाकात में डिग्रीधारकों की मांग रखी। धीरेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य सचिव ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक-एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति पर अपनी सहमति जताई।

उन्होंने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को एक प्रस्ताव बनाने की भी बात कही है। एक माह में शासनादेश जारी करने के मुख्य सचिव के आश्वासन बाद डिग्रीधारकों ने अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी है। प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने कहा कि एक माह में अगर नियुक्ति का रास्ता साफ होते नहीं दिखाई दिया, तो फरवरी में फिर से लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल आमरण अनशन शुरू करेंगे।