फर्रुखाबाद : नगर मजिस्ट्रेट एमए अंसारी ने छावनी परिषद चुनाव के प्रत्याशियों की सोमवार को हुई बैठक में उनसे चुनाव खर्च का ब्योरा प्राप्त किया। उन्होंने प्रत्याशियों को निर्देश दिये कि व्यय विवरण जमा करने की तिथियां निर्धारित हैं।
नियमित रूप से ब्योरा दाखिल करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस अवसर पर सीओ सिटी वाईपी सिंह व मुख्य अधिशासी अधिकारी एमपीआर त्रिपाठी मौजूद रहे। बैठक में सभी 34 प्रत्याशी व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
विदित है कि छावनी परिषद के सात सभासदों के चुनाव के लिये 11 जनवरी को मतदान होना है।