ब्रेकिंग: कोतवाली के सामने बाइक की टक्कर से होमगार्ड की मौत

Uncategorized

UPHG PATIRAMफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात होमगार्ड को उस समय एक बाइक सबार ने टक्कर मार दी जब वह कोतवाली से याकूतगंज चौकी जा रहा था| उसे घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|

थाना राजेपुर के ग्राम रामपुर सबलपुर निवासी होमगार्ड पातीराम पुत्र नन्हू लाल वर्तमान में फतेहगढ़ कोतवाली कि याकूतगंज चौकी में तैनात बताया गया था| शनिवारदेर शाम कोतवाली से अपनी डियूटी के लिये निकला तभी कानपुर कल्यानपुर के विनायलपुर निवासी महेंद्र पुत्र पीताम्बर ने उसके बाइक से टक्कर मार दी| जिससे दोनों सडक पर गिर गये| जानकारी होते ही पुलिस ने दोनों को लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जंहा डॉ० एसपी सिंह ने होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया|

अस्पताल पुलिस अधीक्षक विजय यादव, अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया, सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल कुंबर बहादुर सिंह आदि पंहुचे| आरोपी ने एसपी को बताया की वहफतेहगढ़ के जाफरी मोहल्ले के निवासी संजीव मिश्रा के मकान में किराये पर रह रहा है| आवास विकास स्थित लाइनो लैब्स में कार्य करता है|

पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने जेएनआई को बताया की मृत होमगार्ड पातीराम के परिजनों को सूचना भेज दी गयी है| आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी|