फर्रुखाबाद महोत्सव में पत्रकार सम्मेलन का बहिष्कार

Uncategorized

ptrkar smelanफर्रुखाबाद: पत्रकार सम्मेंलन में अघिकरियो को सम्मानित व् मीडिया कर्मियों को उपेक्षित किये जाने के कारण सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया गया| जिसके बाद पत्रकार कार्यक्रम छोड़ कर चले गये|

फर्रुखाबाद महोत्सव में बुधवार को पंहुचे जनपद के विभिन्य मीडिया व समाचार पत्रो के पत्रकारों को सम्मान ना मिलने से पत्रकार आक्रोशित हो गये उन्होंने नारेवाजी भी की| दरअसल मुख्य अतिथित के रूप में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक विजय यादव को आमंत्रित किया गया था| [adrotate banner=”2″]

समारोह में बुलाये गये सभी पत्रकारों से कहा गया था कि जिलाधिकारी सभी को सम्मानित करेंगे| लेकिन जब यह नही हुआ और कई पत्रकार उपेक्षित कर दिये गये तो सभी ने बहिष्कार कर दिया| हंगामा होता देख डीएम, एसपी चले गये| सम्मेलन में कई अधिकारियो ने डीएम, एसपी व सीओ को 2 से 4 बार तक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंधा बांटे रेबड़ी बार बार अपन अपन को दे। यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब मात्र 2 पत्रकारो को सम्मानित किया गया।

जिला सूचनाधिकारी पूरन चन्द्र मिश्रा ने बताया कि पत्रकारो को सम्मानित करने के लिये सभी कार्ड नही छप पाये थे। केवल 10 कार्ड ही छप पाये थे। महोत्सव के अंतिम दिन सभी पत्रकारो को सम्मानित किया जायेगा।
[adrotate banner=”3″]