रंगारंग कार्यक्रम से साथ फर्रुखाबाद महोत्सव का शुभारम्भ

Uncategorized

farrukhaabad mhotsav 2015फर्रुखाबाद: 18वें फर्रुखाबाद महोत्सव की मंगलवार को पटेल पार्क मैदान पर केन्द्रीय कारागार के बैंड की धुनों पर रंगारंग शुरुआत हो गई| दोपहर बाद जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने सपत्नी पांडाल का फीता काटा| इसके बाद माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पांच दिनों तक चलने वाले फर्रुखाबाद महोत्सव के विधिवत उद्घाटन किया| उद्घाटन से पूर्व पटेल पार्क में विभिन्य प्रतियोगिताये आयोजित की गयी| जिसे देखने के लिये दर्शको का हुजूम लगा रहा|

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान मंगलवार को अपनी पत्नी निशा चौहान के साथ अपराहन 3:30 पर फर्रुखाबाद महोत्सव स्थल पटेल पार्क पहुंचे| जिसके बाद उन्होंने महोत्सव स्थल पर लगाईं गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया| इस दौरान डीएम ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को शहरी विकास के लिए शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया|

डीएम ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजपूत फर्नीचर हॉउस, हांडा बाइक एजेंसी, बेसिक शिक्षा विभाग, संस्कार भारती, सीपी इंटर नेशनल स्कूल, मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहित मैदान पर लगी सभी प्रदर्शनियों का एक एक कर निरिक्षण किया| निर्मल भारत अभियान की प्रदर्शनी पर खुले में शौच से होने वाली हानियों से सम्बंधित सामग्री लगाए जाने को कहा|

डीएम ने मैदान पर सजी झांकियों और रंगोली का निरीक्षण किया| निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी की पत्नी निशा चौहान ने संस्कृतिक पंडाल का फीता काटकर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया| जबकि जिलाधिकारी माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया| एनएकेपी डिग्री कालेज की छात्राओं ने प्राचार्या आशा दुबे के निर्देशन में माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की|

विभिन्य प्रतियोगितो में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर
फर्रुखाबाद महोत्सव के भव्य शुभारम्भ से पूर्व पटेल पार्क में रंगोली प्रतियोगिता, तकनीकी क्विज प्रतियोगिता, मुर्गा कुश्ती आदि का आयोजन किया गया| रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सोनी गुप्ता प्रथम, प्रिंसी सोनम दुसरे स्थान पर रही| वन्दना कश्यप तीसरे स्थान पर रही| जूनियर वर्ग में अंजली कश्यप प्रथम, प्रियंका दूसरे स्थान पर रही इसके साथ ही शालिनी को तीसरा स्थान दिया गया|

इस दौरान एडीएम मनोज सिंधल, नगर मजिस्ट्रेट महमूद आलम, जिला विधालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह, कैसर खान, पूर्व विधायक महरम सिंह, डॉ अनीता रंजन, पंचशील राजपूत, डॉ रामकृषण राजपूत, उर्मिला राजपूत, रोहित गोयल, संजय गर्ग, पूर्व मिश फर्रुखाबाद निहारिका पटेल आदि मौजूद रहे|