पेशावर हमले में तालिबान चीफ फजीउल्लाह-हक्कानी पर FIR

Uncategorized

taliban_peshawarनई दिल्ली:पेशावर आर्मी स्कूल पर हमले पर पाकिस्तान सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। इस मामले में पाकिस्तान ने तालिबान चीफ मुल्ला फजीउल्लाह, तालिबान में नंबर दो खालिद हक्कानी और 14 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

बता दें कि पेशावर के एक आर्मी स्कूल पर कल हुए तालिबानी आतंकवादी हमले में 132 बच्चों समेत 141 लोग मारे गए थे। इस हमले को तालिबान ने अंजाम दिया था। सेना की कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए थे। इस हमले ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है और अब आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

मासूमों के साथ आतंकियों ने शैतान की तरह बर्ताव किया था। बात अगर बड़े छात्रों को निशाना बनाने की थी तो छोटे बच्चों के साथ भी कोई रियायत नहीं बरती गई। एक मासूम ने बताया कि हम लोगों को लाइन में खड़ा होने के लिए बोला। हमें लगा कि अंकल कोई गेम खेल रहे हैं। लेकिन फिर अचानक सब पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

इस घटना पर भारत ने गहरा दुख व्यक्त किया था और प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन करके कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ खड़ा है। मोदी ने शरीफ से कहा था कि भारत दुख की इस घड़ी में पाकिस्तान को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।