भीलवाड़ा: जहाजपुर में बुधवार को वो करिश्मा हुआ कि लोग दंग रह गए। यहां अर्थी पर लेटा एक बुजुर्ग उठ खड़ा हुआ। इस घटना से परिजन और इलाके के लोग हैरत में पड़ गए।
दरअसल, बुधवार को 72 साल के बाबूलाल गाडोलिया को परिजनों ने मृत मानकार अर्थी की तैयारी कर ली थी। उसे नहलाकर ले जाने की तैयारी के दौरान रोने की आवाज से बाबूलाल गाडोलिया एकदम उठ खड़ा हुआ। इसके बाद बाबूलाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया।
बुधवार सुबह 10 बजे से बेहोशी में पड़े बाबूलाल को परिजनों ने मरा हुआ मान लिया था। अर्थी तैयारियां शुरू कर दी और परिजनों और आसपास के लोगों के एकत्र होकर वहां रोने के दौरान बाबूलाल अचानक उठ खड़ा हुआ। उसके जिंदा होने की खुशी में परिजनों की आंखों से आंसू भी छलक पड़े। लेकिन गुरुवार सुबह बाबूलाल ने अंतिम सांस ले ली। डॉक्टरों के मुताबिक बाबूलाल की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण लीवर कमजोर होने से हुई।
इस घटना के बाद कस्बे में हर कोई बाबूलाल के घर पहुंच रहा है। मृतक के भतीजे रामेश्वरलाल गाडोलिया ने बताया कि लंबे समय से बाबूलाल बीमार था। मृत मानने के बाद बाबूलाल अचानक जिंदा हो उठा था। इससे परिजनों में बहुत खुशी थी, मगर आज वह काल का शिकार हो गया।