पाकिस्तान ने लखवी पर दिखाया ‘रहम’, भारत ने उठाए सवाल

Uncategorized

lakhनई दिल्ली। एक बार फिर से पाकिस्तान का दोहरा रवैया उजागर हुआ है। मुंबई हमले के आरोपी और लश्कर कमांडर जकीउर-रहमान लखवी को जमानत मिल गई है। पाकिस्तान सरकार लगातार आतंक से लड़ने का दावा करती है, लेकिन लखवी के जमानत के वक्त उसने कोई विरोध ही नहीं किया। वहीं मामला उछलने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि लखवी को जमानत पर रिहाल नहीं होने देंगे।

पाकिस्तान की आतंकवादी विरोधी अदालत ने लखवी को जमानत दे दी है। दरअसल लश्कर के सात आतंकियों ने जमानत की अर्जी लगाई थी जिसमें लखवी भी था, लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह से उसकी जमानत याचिका का विरोध नहीं हो सका। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में जानबूझकर ढिलाई बरती। सरकार को पता था कि वकीलों की हड़ताल है लेकिन जमानत अर्जी के विरोध का कोई इंतजाम नहीं था।

2 दिन पहले ही पाकिस्तान इतने बड़े आतंकी हमले से गुजरा और कल पाक के पीएम नवाज शरीफ ने भी आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता दिखाई थी, लेकिन आज उसका असली चेहरा सामने आ गया। एक तरफ मुंबई हमले के मुख्य आरोपी को रिहा कर दिया को दूसरी और हाफिज सईद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है और पाक हाथ पर हाथ रखकर बैठा है।

भारत में पाक के इस कदम की कड़ी आलोचना हो रही है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पाक के पीएम आतंकवाद खत्म करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ ऐसा आतंकवादी को जेल से रिहा किया जा रहा है।