22 के बाद जनता परिवार की एका पर फैसला : मुलायम

Uncategorized

mulayam-mलखनऊ: बिखरे जनता परिवार की एकजुटता में जुटे समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का कहना है कि मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ एक सशक्त विपक्ष बनाने का जो प्रयास है, उस पर अंतिम फैसला 22 दिसंबर के बाद लिया जाएगा। आज एक विवाह समारोह में मेरठ पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 22 को हम सभी छह दल केंद्र सरकार की नीतियों, किसानों के साथ छलावे और काला धन पर जनता को दिग्भ्रमित किए जाने के विरोध में राष्ट्रव्यापी आदोलन कर रहे हैं।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पहल पर समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, जनता दल सेक्यूलर, इंडियन नेशनल लोकदल और समाजवादी जनता पार्टी एक नए दल के गठन या साझा मोर्चा की तैयारी में जुटे हुए हैं।

इस आदोलन के बाद एक बार फिर हमारी बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जाएगा कि आखिर हमारी एकजुटता का प्रारूप क्या हो। उन्होंने पाकिस्तान में बच्चों की निर्मम हत्या पर शोक जताया और कहा कि आतंकवाद के इस तरह के नंगे नाच को विश्व स्तर पर साझा प्रयास से बंद करना होगा।