फर्रुखाबाद महोत्सव में डाक टिकट व सिक्का जारी करने की मांग

Uncategorized

RAAM KIHSAN RAJPUT, DR JITEDR, ROHITफर्रुखाबाद: जनपद के इतिहास को समेटे अठारहवे फर्रुखाबाद महोत्सव को लेकर लगभग सभी तैयारिया अंतिम चरण में है| कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समारोह के आयोजक अपनी पूरी तैयारी में जुटे हुये है|आयोजको ने मांग की है की इस वर्ष समारोह में डाक टिकट, रेल व सिक्का जारी किया जाये जिससे समारोह को नही ऊँचाईयों तक ले जाया जा सके|
रेलवे रोड स्थित एक अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता में फर्रुखाबाद महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० रामकृष्ण राजपूत ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान से कराये जाने की तैयारी है| उन्होंने बताया की कार्यक्रम 23 दिसम्बर से शुरू होगा और समापन 27 दिसम्बर को किया जाएगा| महोत्सव में रात्रि में गीत एवं नाटक, जादू, झाँकियाँ, कठपुतली, झूले आदि आकर्षण का केंद्र रहेगे|
इसके पूर्व 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर के बीच चलने वाले दंगल, कबड्डी रिक्शा दौड़, वाद विवाद, निबन्ध, मैच, पतंगबाजी व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है| जिसके लिये आवेदन भी वितरित किये जा रहे है|

डॉ० श्री राजपूत ने बताया की उन्होंने उन्होंने जल्द ही फर्रुखाबाद महोत्सव को ध्यान में रखते हुये एक डाक टिकट, सिक्का व रेल चलाने की मांग की गयी है| इस दौरान समारोह के समन्वयक सरदार बाबू सिंह गिल, स्वागत सचिव रोहित गोयल, डॉ जितेन्द्र कटियार, सूचना अधिकारी पुरन चन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे|