फर्रुखाबाद: बेवर रोड भोलेपुर स्थित 132 केवीए उपसंस्थान में बीती रात अचानक ओसीबी का स्पाउट फट गया जिससे मौके पर मौजूद एसएसओ जख्मी हो गया है| घटना की जांनकारी होने के बाद भी कोई बिजली अधिकारी मौके पर नही पंहुचा|
उपसंस्थान के अन्दर सब स्टेशन आपरेटर राहुल कुमार की डियूटी थी| बूंदाबंदी के कारण ओसीबी कक्ष की छत टपकने लगी थी| रात तकरीबन 12 बजे जैसे ही राहुल ने किरतपुर व मंडल फीडर की सप्लाई चालू की तो अचानक मंडल फीडर की ट्राली जलगयी और उसमे लगी स्पाउट तेज धमाके के साथ फट गयी| स्पाउट फटने से राहुल घायल हो गया| उसने घटना की जानकारी जेई रोहित कनौजिया को दी| लेकिन सुबह होने तक कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नही पंहुचा|
उस बिधुत कक्ष का आलम यह है की जरासी बरसात में पानी टपकने लगता है| जिससे मशीनरी के साथ साथ कर्मचारीयो को भी जान का खतरा है| पूरा भवन जर्जर हालत में है| छत जगह-जगह से टूटी हुई है जंहा से पानी टपकता है| फ़िलहाल एसएसओ के जख्मी होने से कर्मचारियो में रोष है|